मां हैं तो सब कुछ है।

Image
कल मदर्स डे है इसलिए आज की मेरी पोस्ट सारी मम्मीयो के नाम है ।वैसे तो मां के बारे में क्या लिखें  लिखने को तो बहुत कुछ है  लेकिन मां की ममता, अनकंडीशनल लव ,डेडिकेशन,सैक्रिफाइस इन सब के आगे तो शायद शब्द बने ही नहीं है। इसीलिए तो मां को शब्दों में बयां कर पाना बहुत मुश्किल है और लिखने बैठे तो एक बुक भी कम पड़ जाए।ये  मम्मीया होती ही ऐसी है अपनी रातों की नींद दिन का चैन खत्म कर, अपने बच्चों को बड़ा करती है बच्चा बीमार हो तो ना दिन देखती है ना रात बस शुरू हो जाती है देखभाल करने। पता नहीं यह हुनर मा कहां से लाती है।ठीक से सो नहीं पाती लेकिन घर के किसी भी काम में कभी भी कमी नहीं रखती हर सदस्य का वैसे ही ध्यान रखती है जैसे हमेशा रखती आई है। यू ही नही नारी को त्याग की मूरत कहां गया है। कुछ माए तो जॉब करने के साथ-साथ घर के सारे काम और बच्चों दोनों को देखती  है।इतना सब कैसे करती है इनके पास ना तो कोई अलादीन का चिराग होता है, ना ही कोई जीनी लेकिन फिर भी मां तो मां होती है ना जाने कितनी थकान के बाद भी यह अपने बच्चों के साथ खेलने का ,उन्हें पढ़ाने का ,और खाना खिलाने का समय भ...

How to make 8 petal flower with craft paper.


आज हम 8 पेटल फ्लावर बनाते है।
इसके लिए हमें चाहिए ----
 4 गोलाकार पेपर
 फेविकोल
 पेंसिल
 स्टेपलर।                                                                

सबसे पहले जिस साइज का फ्लावर हमें बनाना है उतने बडे 4 गोले पेंसिल की सहायता से बना ले।अब उन गोलो को हम काट लेंगे।


अब इन चारों गोलाकार पेपरो को एक बार फोल्ड करें।एक बार फोल्ड करने पर यह कुछ ऐसे दिखाई देंगे ।


एक बार फोल्ड करने के बाद एक बार फिर से फोल्ड करें । जैसा की फोटो में दिखाई दे रहा है ।


अब फोल्ड किए हुए पेपर को एक बार ओपन करें ।


अब चारों पेपरो को  एक दूसरे के ऊपर रखे।


और जहां से हमने दूसरी बार फोल्ड किया था उस निशान  पर स्टेपलर की सहायता से पिन लगा दे।अगर आप चाहे तो उसे भी चिपका सकती हैं ।


आप दो पत्तियों को एक साथ खोलने की कोशिश करें सारी पत्तियां खोल लेने के बाद उन्हें चिपका दे ।


आपका 8 पेटल फ्लावर तैयार है। आशा है आपको पसंद आया होगा


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

How to make craft paper hanging lamp.

Khatti mitha bachpan ki yaadein.