मां हैं तो सब कुछ है।
कल मदर्स डे है इसलिए आज की मेरी पोस्ट सारी मम्मीयो के नाम है ।वैसे तो मां के बारे में क्या लिखें लिखने को तो बहुत कुछ है लेकिन मां की ममता, अनकंडीशनल लव ,डेडिकेशन,सैक्रिफाइस इन सब के आगे तो शायद शब्द बने ही नहीं है। इसीलिए तो मां को शब्दों में बयां कर पाना बहुत मुश्किल है और लिखने बैठे तो एक बुक भी कम पड़ जाए।ये मम्मीया होती ही ऐसी है अपनी रातों की नींद दिन का चैन खत्म कर, अपने बच्चों को बड़ा करती है बच्चा बीमार हो तो ना दिन देखती है ना रात बस शुरू हो जाती है देखभाल करने। पता नहीं यह हुनर मा कहां से लाती है।ठीक से सो नहीं पाती लेकिन घर के किसी भी काम में कभी भी कमी नहीं रखती हर सदस्य का वैसे ही ध्यान रखती है जैसे हमेशा रखती आई है। यू ही नही नारी को त्याग की मूरत कहां गया है। कुछ माए तो जॉब करने के साथ-साथ घर के सारे काम और बच्चों दोनों को देखती है।इतना सब कैसे करती है इनके पास ना तो कोई अलादीन का चिराग होता है, ना ही कोई जीनी लेकिन फिर भी मां तो मां होती है ना जाने कितनी थकान के बाद भी यह अपने बच्चों के साथ खेलने का ,उन्हें पढ़ाने का ,और खाना खिलाने का समय भी निकाल ही लेती है।टाइम मैनेजमेंट तो कोई हम माओ से सीखे ।मैं भी मां बन चुकी हूं इसलिए मेरे मन में मां को लेकर सम्मान और बढ़ गया है।
सच कहूं तो मां बनने के बाद ही पता चलता है कि हमारी मम्मी ने हम को बड़ा करने के लिए इतनी तकलीफ उठाई होगी पहले तो घर के काम भी ज्यादा होते थे। मेड भी बहुत कम लोग रखते थे। और ना ही आज की तरह सिर्फ एक या दो बच्चे होते थे ।लेकिन फिर भी मां अपने बच्चों को बढ़ा कर ही लेती थी ।बेशक हर मां की कंडीशन अलग होती है लेकिन फिर भी एक चिज एक सी होती है वो से बच्चों को लेकर डेडिकेशन । और यह सब मा निस्वार्थ भाव से करती है।
मां के बिना तो जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। असल में मां वह है जिसकी खुशी अपने बच्चों की खुशी से और जिसके दुख अपने बच्चों के दुख से होता है।मां वह है जो अपने बच्चों को बड़े लाड़-प्यार से बड़ा करती है उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करती है। मां वह है जो निस्वार्थ भाव से बच्चों पर प्यार लुटाती है। मां वह हे जो शादी के पहले अपनी बेटी को कहती है जल्दी उठने की आदत डालो ससुराल में काम आएगी ।और वही शादी के बाद कहती हैं सोने दो उसे रोज जल्दी उठना पड़ता होगा। सच मे मां को समझ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
सारी मम्मीयो को मदर्स डे की ढेर सारी शुभकामनाएं। स्वस्थ रहें मस्त रहें अपने बच्चों को प्यार बांटते रहे।
Sahi hai..😇😇
ReplyDeleteबहुत खूब
ReplyDeleteWonderful thought di.....
ReplyDelete